Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं. खुद को बेताज बादशाह समझते हैं. वे लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर रहे है. वे सर्वाधिक झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं. वे गुरुवार को रांची में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को धरातल से पाताल पर पहुंचाने के लिए आमादा हैं. पार्टी से निकाले जाने के भय से कांग्रेस के लोग चुप रहते हैं. राहुल गांधी जहां चुनाव जीतते हैं वहां वोटर लिस्ट, ईवीएम सब ठीक रहता है और जहां हारते हैं वहां खराब होता है, वोट की चोरी दिखती है. आखिर राहुल गांधी को समझाए कौन? बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन का सफाया होगा और एनडीए की फिर से मजबूत सरकार बनेगी.
Leave a Comment