New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सोमवार सुबह लगभग 3.20 बजे नयी दिल्ली स्थित आईजीआई हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुए. खबर है कि श्री गांधी वहां से जर्मनी जायेंगे.
राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में सांसदों के अलावा भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात करेंगे. वे 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे. राहुल गांधी जर्मन सरकार के अफसरों से भी मुलाकात करेंगे. यह जानना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी का 6 महीनों में यह 5वां विदेश दौरा है.
राहुल गांधी ने जुलाई से सितंबर के बीच लंदन, मलेशिया, ब्राजील, कोलंबिया की यात्रा की है. राहुल गांधी 17 दिसंबर को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
साथ ही उनकी मुलाकात यूरोप के विभिन्न देशों से आये आईओसी के नेताओं से भी होगी. आईओसी के अनुसार को राहुल गांधी पार्टी के वैश्विक संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment