Search

राहुल गांधी ने EIA यूनिवर्सिटी में कहा, भारत का लोकतंत्र खतरे में, कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया से मिले

Lima :  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया से मुलाकात किये जाने की खबर है. वे पेरू के कांग्रेसजनों सहित विदेश मामलों के आयोग की अध्यक्ष हेइडी लिस्बेथ जुआरेज कैले, सदस्य मार्लेनी पोर्टेरो और डिग्ना कैले से भी मिले. यह जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने  सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी.

 

 


एक्स पर किये पोस्ट में लिखा कि  राहुल गांधी को पेरू गणराज्य के कांग्रेसजनों और विदेश मामलों के आयोग की अध्यक्ष हेइडी लिस्बेथ जुआरेज कैले,  मार्लेनी पोर्टेरो और डिग्ना कैले के साथ बातचीत करने का अवसर मिला. यह सम्मान की बात थी.

 


इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने लिखा कि राहुल गांधी ने दोनों देशों के बीच राजनयिक और संसदीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कोलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष लिडियोस गार्सिया से मुलाकात की. बैठक में पेरू के साथ संसदीय मैत्री समूह के गठन की घोषणा हुई. यह दोनों देशों के बीच राजनीतिक, राजनयिक और वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करेगा.
 


कांग्रेस ने भी  सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी ने कोलंबिया के मेडेलिन का दौरा किया और कोमुना ट्रेसे भी गये.  अहम बात यह है कि कोमुना ट्रेसे कभी हिंसा का केंद्र था, लेकिन  अब कला और संस्कृति की शक्ति का केंद्र बन गया है.  

 

बता दें कि राहुल गांधी ने कोलंबिया के मेडेलिन स्थित EIA यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार 'The Future is Today  को भी  संबोधित किया,  कहा कि भारत में इस समय लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है. राहुल ने इसे  देश के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया. है. उन्होंने कहा, भारत में केंद्रीकृत स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है. आरोप लगाया कि तीन-चार बड़े कारोबारी पूरे अर्थतंत्र पर कब्जा कर रहे हैं.  प्रधानमंत्री का उनका सीधा संबंध है.


 
इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा, नोटबंदी और जीएसटी ने नुकसान पहुंचाया. नोटबंदी एक नाकाम नीति बताया. जीएसटी को लेकर कहा कि इसने छोटे कारोबारियों को तबाह कर दिया और बड़ी कंपनियों को राहत दी.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp