Chennai : मुझे केमिस्ट्री की टीचर बहुत पसंद थीं, क्योंकि वह बहुत अच्छा पढ़ाती थीं परीक्षा की तैयारियों में मेरी बहुत मदद करती थीं. लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु स्थित गुडलूर में संत थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल में बच्चों से बात करते हुए यह बात कही, राहुल गांधी वहां स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए.
LIVE: Golden Jubilee Celebrations at St. Thomas English High School | Gudalur, Tamil Nadu https://t.co/3LWCPtzSCp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2026
राहुल इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर है. वे मंगलवार को बच्चों से मिले. बच्चों के बीच वे बच्चा बन गये. राहुल गांधी ने बच्चों से कहा, मैं स्कूल में हर दिन कुछ न कुछ शरारत करता रहता था.
कहा कि जब मैं बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता था, तो अपने माता-पिता से कहता था कि मैं खुश नहीं हूं, जिससे वह मुझसे मिलने आये. इस क्रम में राहुल ने कहा, मैं सच में उदास नहीं होता था. स्कूल में मैं बहुत खुश रहता था.
राहुल गांधी ने बच्चों से आईटी पर बात की, कहा कि हमने आईटी क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में हम सफल रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि AI के कारण अब यह इंडस्ट्री मुश्किलों में फंस सकती है. हमें तय करना होगा कि कहीं हम सर्विस सेक्टर में पिछड़ न जायें, जबकि इस क्षेत्र में हम अच्छा काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ऐसे माहौल में हमें अब मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में शुरुआत करनी चाहिए. आज चीन का मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र पर दबदबा है. याद दिलाया कि आज हम माइक्रोफोन, कैमरा आदि जो भी इस्तेमाल कर रहे हैं, सब चीन में निर्मित हुई हैं. हम चाहते हैं कि ये सब चीजें भारत में भी बनें. लेकिन इसके लिए हमें मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोचता हूं कि शिक्षा न तो बहुत महंगी होनी चाहिए और न ही. इसका निजीकरण होना चाहिए. कहा कि प्राइवेट स्कूल और कॉलेज हो सकते हैं, लेकिन अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण सरकारी शिक्षा की भी अहम भूमिका है, पर इसके लिए सरकार को शिक्षा के बजट में धन लगाना होगा.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश में रोजगार देने वाला माहौल होना चाहिए. सिर्फ सर्विस इंडस्ट्री या आईटी सेक्टर में नहीं बल्कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी रोजगार अवसर मुहैया होने चाहिए, ताकि युवा लड़के-लड़कियों को रोजगार मिल सके, राहुल ने कहा, वो (अवसर मिलने पर) यही काम करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment