Search

राहुल गांधी यूपी के फतेहपुर पहुंचे, वाल्मीकि हरिओम के परिजनों से मिले, सरकार से न्याय की मांग की

 Lucknow  : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शुक्रवार को फतेहपुर(रायबरेली) पहुंचे. वे दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिले और  अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.  बता दें कि रायबरेली में दो अक्तूबर को फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.  

 

 

 

 

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी इस मुलाकात को लेकर कहा कि  कुछ दिन पहले हरियाणा में एक दलित अफसर ने आत्महत्या की थी. मैं वहां गया और उनके परिजनों से मिला. और आज मैं यहां (फतेहपुर)आया हूं.

 

राहुल ने कहा कि  हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने कोई अपराध नहीं किया.  राहुल ने कहा, एक दलित व्यक्तिकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.  यह मानवता और हमारे संविधान के विरुद्ध एक जघन्य अपराध है. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय के लिए लड़ते रहेंगे. 

 


अपराध इनके खिलाफ किया गया है. ऐसा माहौल बनाया गया है, जैसे  यह लोग अपराधी हैं. इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है. ये लोग केवल न्याय मांग रहे हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, पीड़ित परिवार में एक लड़की है, जिसका ऑपरेशन होना है, लेकिन वह ऑपरेशन नहीं करा पा रही, क्योंकि सरकार उन्हें बाहर नहीं जाने दे रही है.  

 


राहुल गांधी ने कहा, देश भर में दलितों के खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने सीएम योगी  से मांग की कि इस परिवार को न्याय और सम्मान मिले. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का जाये.  राहुल गांधी ने कहा कि  हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने बताया कि सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया है.

 

 

वाल्मीकि परिवार से कहा गया कि वो कहें कि वे राहुल गांधी से नहीं मिलना चाहते. राहुल ने कहा, मैं हरिओम जी के परिवार से मिला और उनका दुख-दर्द सुना.  हम हरिओम जी के परिवार को हर संभव मदद देने की पूरी कोशिश करेंगे.  देश में जहां भी दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार होगा, वहां कांग्रेस पार्टी खड़ी मिलेगी और न्याय के लिए लड़ेगी. 

 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp