Nasik : भारतीय वायु सेना के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आज शुक्रवार को नासिक स्थित नये उत्पादन केंद्र से तेजस LCA MK-1A लड़ाकू विमान का उद्घाटन किये जाने की खबर है.
#WATCH | Maharashtra | HAL manufactured LCA Tejas Mk 1A, HTT-40 basic trainer aircraft and Su-30 MKI flying at the inauguration of the third line of LCA Mark 1A and second line of HTT-40 at HAL facility in Nashik. https://t.co/OhSUaXT5Fo pic.twitter.com/w5fWhGoR0P
— ANI (@ANI) October 17, 2025
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने एलसीए एमके1ए की तीसरी उत्पादन लाइन सहित एचटीटी-40 विमान की दूसरी उत्पादन लाइन का भी शुभारंभ किया. जान लें कि नासिक से आज पहली बार तेजस MK-1A ने आसमान की ऊंचाइयों को छुआ.
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि नासिक की यह भूमि आत्मनिर्भर भारत और क्षमता की प्रतीक बन गयी है. इस धरती पर Hindustan Aeronautics Limited (HAL) का गौरवशाली कैंपस राष्ट्र की रक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है.
रक्षा मंत्री ने कहा, आज मैंने नासिक डिवीजन में तैयार हुए Sukhoi-30, LCA और HTT-40 विमानों की उड़ान देखी. मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. श्री सिंह ने इसे भारत की आत्मनिर्भरता की उड़ान करार दिया.
यह जान लें कि तेजस फाइटर जेट का उत्पादन बेंगलुरु में पहले से ही हो रहा है. यहा सालाना 16 विमानो का निर्माण हो रहा है. नासिक लाइन HAL की तीसरी उत्पादन इकाई है. यहां सालाना 8 विमानों का निर्माण होगा. इसका मतलब HAL की उत्पादन क्षमता बढ़ कर प्रति वर्ष 24 विमान हो जायेगी.
रक्षा मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का जिक्र करते हुए कहा, पहले हम जो बाहर से आयात करते थे, आज उन्हीं चीजों का अपने देश में निर्माण हो रहा है. उन्होंने फाइटर जेट, मिसाइल, इंजन, इलेक्ट्रिक वेलफेयर सिस्टम आदि का उदाहरण दिया.
राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा, भारत आज स्पेस में भी मजबूत हो गया है. कहा कि Make In India के तहत देश की Aerospace Industry आगे बढ़ रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment