Bhubaneswar : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि ओडिशा में 40,000 से अधिक महिलाएं गायब हो गयी हैं. आज तक यह पता नहीं चला कि ये महिलाएं कहां गयीं.
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...Adani runs Odisha Government, Adani runs Narendra Modi. When Jagannath Yatra is taken out in Odisha, when the Jagannath Yatra chariots are pulled, lakhs of people witness it and follow it. Then, a drama takes place - the chariots are… pic.twitter.com/v2tCUa2qv0
— ANI (@ANI) July 11, 2025
#WATCH | Bhubaneswar: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Something new has begun. More than 40,000 women in Odisha have disappeared. Till date, it is not known where did these women go. There is atrocity against women here every day. They are raped. 15 women are raped in Odisha… pic.twitter.com/GRMMrVU4BS
— ANI (@ANI) July 11, 2025
यहां हर दिन महिलाओं पर अत्याचार होता है. उनके साथ बलात्कार होता है. ओडिशा में हर दिन 15 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है. आपकी सरकार चौबीसों घंटे आपका खून चूसती है, आपकी जमीन छीनती है. राहुल गांधी आज भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश सभा में बोल रहे थे.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ओडिशा की सरकार अडानी चला रहे हैं, अडानी नरेंद्र मोदी को चलाते हैं. उन्होंने कहा कि जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है, जब जगन्नाथ यात्रा के रथ खींचे जाते हैं, तो लाखों लोग इसे देखते हैं और इसका अनुसरण करते हैं. फिर, एक नाटक होता है
अडानी और उनके परिवार के लिए रथों को रोक दिया जाता है. इससे आपको ओडिशा सरकार के बारे में सब कुछ समझ में आ जायेगा. यह ओडिशा सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है. इसका लक्ष्य आपकी जमीन, जंगल और भविष्य को चुराना है. ओडिशा सरकार का एक ही काम है.
राज्य के गरीब लोगों के हाथों से ओडिशा की संपत्ति चुराना...पहले बीजद सरकार ने यही किया और अब भाजपा सरकार यही कर रही है. हमारीह लड़ाई जारी है. केवल कांग्रेस कार्यकर्ता ओडिशा की जनता के साथ मिलकर इस लड़ाई को जीत सकते हैं, कोई और नहीं.
राहुल गांधी ने सभा में कहा कि वे कल बिहार में थे. आरोप लगाया कि जिस तरह महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गयी, उसी तरह का प्रयास बिहार में किया जा रहा है. कहा कि चुनाव की चोरी के लिए चुनाव आयोग ने एक नयी साजिश रची है. चुनाव आयोग भाजपा की शाखा के रूप में काम कर रहा है.
वह अपना काम नहीं कर रहा है. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े. कोई नहीं जानता कि ये मतदाता कौन थे और कहां से आये थे. हमने चुनाव आयोग से कई बार मतदाता सूची और वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने के लिए कहा. लेकिन चुनाव आयोग ने हमें यह उपलब्ध नहीं कराया.
वे बिहार में भी वही चोरी करने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र में की गयी थी. मैंने वहां भारतीय गठबंधन के नेताओं से कहा कि हम चुनाव आयोग और भाजपा को बिहार चुनाव की चोरी नहीं करने देंगे.