Search

राहुल गांधी ने कहा, आजादी के बाद से लगातार बिहार की जनता के साथ अन्याय हुआ

 Patna :   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आजादी के बाद से लगातार बिहार की जनता के साथ अन्याय किया गया है. उनका शोषण हुआ है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य में बैठे सत्ताधारियों ने इस राज्य की संभावनाओं को कुचल दिया.  

 

 


 राहुल ने कहा कि आज भी हालात ऐसे हैं कि देश में अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को वो भागीदारी नहीं मिलती जिसके वो हकदार हैं. कहा कि पूरा देश इस सच्चाई को पहचानता है.

 

 

राहुल गांधी ने कहा, हम जाति जनगणना करवाना चाहते हैं. देश में दलितों, अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़े वर्ग की सही आबादी दर्शाना चाहते हैं. पूरे देश को पता होना चाहिए कि अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब सामान्य जातियों की आबादी कितनी है. 

 

राहुल गांधी ने योगी सरकार पर भी हल्ला बोला. कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति आधारित विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है. एक तरफ वो सोच है और दूसरी तरफ हमारी सोच है... हम अति पिछड़े वर्गों को एक विजन देना चाहते हैं.

 

 

लोकसभा नेता राहुल गांधी ने याद दिलाया कि 15 दिनों की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हम बिहार के अलग-अलग ज़िलों में गये. हमने युवाओं को बताया कि संविधान पर हमला हो रहा है. सिर्फ़ बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नागरिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं.

 

 

संसद में मैंने पीएम मोदी के सामने दो बातें कहीं, पहली, पूरे देश में जाति आधारित जनगणना होगी.  दूसरी, हम 50फीसदी  आरक्षण की दीवार गिरा देंगे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp