Search

राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार अडानी-अंबानी को लाभ पहुंचा रही है, कांग्रेस गरीबों की लड़ाई लड़ रही है

 Raebareli: कांग्रेस मनरेगा को बचाने और योजना का नाम बदले जाने के विरोध में देशव्यापी आंदोलन चला रही है. कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को रायबरेली में केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला.

 "PM Modi wants the poor to starve": Lok Sabha LoP Rahul Gandhi on repeal of MGNREGA

Read @ANI story | https://t.co/4jveQnBiLD#RahulGandhi #MGREGA #VBGRAMG #BJP #Congress #Raebareli pic.twitter.com/ty9dclAALd

 
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी  गरीबों और मजदूरों के अधिकारों को कमजोर कर रहे हैं. 


राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी देश की पूरी संपत्ति कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंपना चाहते हैं.  एक ओर कांग्रेस आम जनता के अधिकारों और सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रही है, दूसरी ओर केंद्र सरकार गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है.


उन्होंने जनता से कांग्रेस के आंदोलन(मनरेगा) को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा, गरीबों के हक की लड़ाई जारी रहेगी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सत्ता को अपने हाथों में केंद्रित करना चाहते हैं. वे गरीबों को भूखा रखने की नीति पर चल रहे हैं.


राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदलकर गांधी जी का अपमान किया गया है. मनरेगा के तहत गरीब जनता को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गयी थी, उसे धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला है.

 
राहुल गांधी ने याद दिलाया कि कांग्रेस देश भर में मनरेगा को बचाने के लिए आंदोलन कर रही है. पार्टी मजदूरी करने वाले करोड़ों लोगों की सुरक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है. आरोप लगाया कि मनरेगा गरीबों के लिए सम्मान और आजीविका का साधन है, जिसे  मोदी सरकार द्वारा कमजोर करने का काम किया जा रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp