Mumbai : भारतीय शेयर बाजार आज 20 जनवरी, मंगलवार को धड़ाम हो गया. शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन निवेशकों को खून के आंसू रुला गया. आज इतनी तेज गिरावट हुई कि निवेशकों के 10.12 लाख करोड़ एक ही झटके में स्वााहा हो गये.
बता दें कि आज सेंसेक्स 1065 अंक टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो यह 353 अंक गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 487 अंकों की गिरावट देखी गयी. हालांकि इंट्राडे के दौरान सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 400 अंक नीचे गिरे.
BSE के टॉप 30 शेयरों में HDFC Bank को छोड़कर बाकी 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जोमैटो के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही. यह 4 फीसदी से ज्यादा टूटे. इस क्रम में बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, इंडिगो, रिलायंस, टीसीएस जैसे शेयर धराशाही होते चले गये.
याद करें कि सोमवार को बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 465.68 लाख करोड़ था, लेकिन आज यह गिर कर 455.72 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. हिसाब करें तो आज एक ही दिन में निवेशकों के 10.12 लाख करोड़ रुपये डूब गये.
आज मंगलवार को आईटी शेयरों में भारी गिरावट नजर आयी. निवेशकों ने आईटी शेयरों में जबरदस्तट बिकवाली की. इस कारण बेंचमार्क दो महीने से ज़्यादा के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. विप्रो के शेयर 3 और LTIMindtree के शेयर 6 फीसदी तक नीचे गिरे..
ट्रंप द्वारा हर दिन नये-नये टैरिफ लगाने की घोषणा के कारण ग्लोरबल मार्केट में ट्रेड वार का खतरा बढ़ गया है. डोनाल्ड टंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण बढ़ाने के प्रयास में आठ यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पर नया टैरिफ लगाने की धमकी दी है. फ्रांस पर तो 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली है .
टैरिफ की धमकियों के बीच विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली किये जाने से बाजार पर दबाव बना रहा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दसवें सत्र में अपनी नेट बिकवाली जारी रखी. खबर है कि सोमवार को FIIs ने लगभग 3,263 करोड़ रुपये के इक्विटी बेच डाले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment