Search

तमिलनाडु विस सत्र : राज्यपाल का वॉकआउट, राष्ट्रगान को सम्मान नहीं देने, भाषण में बाधा डालने का आरोप लगाया

Chennai : तमिलनाडु विधानसभा में आज मंगलवार को राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच टकराव देखने को मिला. खबर आयी कि विधानसभा सत्र में राज्यपाल आर एन रवि ने उद्घाटन भाषण देने से पूर्व ही सदन से वॉकआउट कर दिया.


राज्यपाल का आरोप है कि विधानसभा में राष्ट्रगान को अपेक्षित सम्मान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यवाही के दौरान उनका(राज्यपाल) माइक्रोफोन बंद कर दिया गया. इस कारण वह अपनी बात सदन में नहीं रख पाये.


वॉकआउट के बाद राज्यपाल रवि ने मीडिया के समक्ष निराशा व्यक्त की. उन्होंने आरोप लगाया, विस में राष्ट्रगान को उचित सम्मान नहीं दिया गया. उनके भाषण में बार-बार व्यवधान डाला गया.  


विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने राज्यपाल के आरोपों को नकारते हुए उन्हें सदन की परंपराओं, नियमों और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करने की सलाह दी. एम अप्पावु का कहना था कि विधानसभा की कार्यवाही तय की गयी प्रक्रिया के तहत चलती है. सभी को उसका सम्मान करना चाहिए.

 
 इसके बाद राजभवन से आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि राज्यपाल को बार-बार बोलने से रोका गया और उनका माइक्रोफोन जानबूझकर बंद किया गया.  


प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि राज्य में दलितों पर अत्याचार, दलित महिलाओं के साथ बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं को राज्यपाल के अभिभाषण में नजरअंदाज कर दिया गया.


फिर एक बार दावा किया गया कि विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान हुआ.  राज्यपाल रवि और तमिलनाडु सरकार के बीच टकराव होना नयी बात नहीं है.


पिछले वर्ष भी राज्यपाल ने सदन से बाहर निकल कर आरोप लगाया था कि भारत के संविधान और राष्ट्रगान का अपमान किया गया.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp