Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी आजतक कोरोना को समझ नहीं पाये, जावड़ेकर ने कहा, लोग उनकी नौटंकी पहले ही नकार चुके हैं

NewDelhi : कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. इस क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर सीधे हल्ला बोला.  राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी को जिम्मेदार करार दिया.

राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की, इसका कारण कोरोना की दूसरी लहर है, अगर कोरोना वैक्सीनेशन ऐसे ही चला तो मई, 2024 में पूरे हिंदुस्तान को वैक्सीन मिल पायेगी और फिर एक के बाद एक लहर आती जेयगी, वायरस लगातार म्यूटेट करेगा. बता दें कि राहुल द्वारा हमला किये जाने के  बाद  भाजपा भी राहुल पर टूट पड़ी.

विपक्ष द्वारा लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर संशय पैदा किया गया

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे कांग्रेस की नौटंकी करार दिया. राहुल पर पलटवार करते हुए कहा  कि लोग उनकी नौटंकी को पहले ही नकार चुके हैं. जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोवैक्सीन तैयार की, तब विपक्ष ने उसके बारे में अफवाह फैलानी शुरू की और उसे मोदी वैक्सीन कहा. जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि विपक्ष द्वारा लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर संशय पैदा किया गया

वैक्सीनेशन की धीमी गति के मुद्दे पर प्रकाश जावड़ेकर का कहना था कि  स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही इस साल दिसंबर तक वैक्सीनेशन का रोडमैप सामने रख चुका है, जिसके तहत हम साल के अंत तक 216 करोड़ वैक्सीन की डोज़ ले पायेंगे.  हमारा वैक्सीनेशन अभियान साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. कहा कि  भारत अभी वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में नंबर दो पर है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को अपने राज्यों से पूछना चाहिए कि वो वैक्सीन को क्यों नहीं खरीद रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें : सीरम">https://lagatar.in/bombay-high-court-seeks-response-from-maharashtra-government-for-giving-z-protection-to-poonawala/76092/">सीरम

इंस्टिट्यूट के सीईओ पूनावाला को Z+ सुरक्षा देने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा

राहुल गांधी ने कहा, वैक्सीन ही कोरोना को रोक सकती है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की नीति पर सवाल खड़े करते हुए  आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी आजतक कोरोना को समझ नहीं पाये हैं. कहा कि आजतक पीएम मोदी समझ नहीं पाये हैं कि कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है.  इस महामारी को जितना वक्त दिया जायेगा , ये उतना ही फैलती जायेगी. राहुल गांधी ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना को रोक सकती है, ऐसे में वैक्सीन की नीति में बदलाव की जरूरत है.  राहुल का कहना था कि अमेरिका, ब्राजील जैसे देश वैक्सीनेशन के मामले में हमसे आगे हैं. कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौटंकी ही कोरोना की दूसरी लहर का कारण बनी है. 

इसे भी पढ़ें : रामदेव">https://lagatar.in/imas-letter-to-pm-modi-with-a-case-of-one-thousand-crores-on-ramdev/72851/">रामदेव

पर एक हजार करोड़ के मुकदमे के साथ IMA का पीएम मोदी को पत्र, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

लॉकडाउन हथियार है मगर इससे लोगों को तकलीफ होती है

कोरोना को रोकने का तरीका बताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, इस महामारी को रोकने के तीन-चार तरीके हैं, उसमें से एक वैक्सीन स्थायी तरीका है, लॉकडाउन हथियार है मगर इससे लोगों को तकलीफ होती है, लॉकडाउन-सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अस्थायी तरीका है, अगर वैक्सीन जल्दी नहीं की तो वायरस आपकी पकड़ से भाग जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Youtube">https://lagatar.in/youtube-removes-video-of-discussion-on-israel-palestine-issue/76000/">Youtube

ने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर चर्चा का वीडियो हटाया, सुब्रमण्यम स्वामी मुकदमा करने के मूड में

भारत में सिर्फ तीन फीसदी लोगों को लगी दोनों डोज

 राहुल गांधी ने कहा, अगर वायरस को हिंदुस्तान में रोकेंगे नहीं तो वह म्यूटेट करता जायेगा, वैक्सीन की रणनीति के बारे में मैंने प्रधानमंत्री को कई बार कहा कि अगर सही से नहीं हुआ तो एक या दो नहीं कई लहर आयेगी, अभी स्थिति यह है कि देश के 3 फीसदी लोगों को वैक्सीन दी, यानी 97 फीसदी लोगों को कोरोना पकड़ सकता है.विपक्ष द्वारा लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर संशय पैदा किया जा रहा है.

[wpse_comments_template]