Search

राहुल गांधी ने कहा, भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी

New Delhi :  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज  शुक्रवार को भाजपा को भ्रष्ट जनता पार्टी करार देते हुए आरोप लगाया कि कई राज्यों में इनकी डबल इंजन सरकारों ने भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार के जहर के माध्यम से लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है.   

 

 

राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या, उत्तर प्रदेश में उन्नाव बलात्कार कांड और इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों की बात कहते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी का डबल इंजन चल रहा है, लेकिन केवल अरबपतियों के लिए. कहा कि आम भारतीयों के लिए यह  भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार  है.  

 

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पूरे देश में भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं. भाजपा की राजनीति में भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर ऊपर से नीचे तक फैल गया है.  

 


उनके सिस्टम में गरीबों, असहायों, मजदूरों और मध्यम वर्ग का जीवन महज आंकड़े हैं.   विकास के नाम पर जबरन वसूली का रैकेट चल रहा है. 

 


उन्होंने आरोप लगाया कि  उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन सवाल यह है कि सत्ता में बैठे लोगों द्वारा भाजपा के किस वीआईपी को बचाया जा रहा है?   

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म मामले में उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कैसे सत्ता के अहंकार में अपराधियों को संरक्षण दिया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी. 


 
 
दूषित पानी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, इंदौर में दूषित पानी पीने से मौतें हुई. गुजरात, हरियाणा और दिल्ली से दूषित पानी और प्रदूषित आपूर्ति की शिकायतें आ रही है. कहा कि बीमारी का डर हर जगह है.

 


राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अरावली पर्वतमाला से लेकर अन्य प्राकृतिक संसाधनों तक जहां भी अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा है, नियमों को रौंद दिया गया है.  पहाड़ों को काटा जा रहा है, जंगलों को नष्ट किया जा रहा है और जनता को बदले में मिल रहा है धूल, प्रदूषण और आपदा. 

 

 
 
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp