Indore : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा शनिवार, 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर यात्रा किये जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी वहां दूषित पानी पीने के कारण अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात करेंगे. वे भागीरथपुरा भी जायेंगे. जहां कई लोगों की मौत हो गयी थी. राहुल गांधी प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गयी है. 10 मरीजों की हालत गंभीर है. जीतू पटवारी के दावे से अलग राज्य सरकार ने मरने वालों की संख्या सात बताई है.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य में सप्लाई होने वाला 70 प्रतिशत पानी दूषित है. वह पीने लायक नहीं है प्रदूषित पानी को धीमा जहर बताते हुए कहा कि यह किडनी सहित अन्य अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है.
जीतू पटवारी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर हल्ला बोलते हुए आरोप लगाया कि इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई कई मौतों के बावजूद राज्य के मंत्री बड़े-बड़े कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और हमें गालियां दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राहुल गांधी की मौजूदगी में दूषित पानी को लेकर एक कॉन्फ्रेंस आयोजित करना चाहती थी, जिसमें बुद्धिजीवी, पर्यावरणविद सहित नगर निगम पार्षदों को शामिल किया जाना था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाज़त नहीं दी.
राहुल गांधी के दौरे के बारे में पूर्व लोकसभा स्पीकर और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी भूमिका अच्छे से निभानी चाहिए. राहुल गांधी यहां आकर अच्छे सुझाव देते हैं, तो संबंधित लोगों को उन पर विचार करना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment