Search

राहुल ने कांग्रेसी विचारधारा के साथ शिव को जोड़ा, संबित पात्रा ने कहा, गांधी परिवार हिंदू धर्म  विरोधी

 NewDelhi :  भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म और हिंदुत्व के साथ कांग्रेसी विचारधारा को शिव से जोड़ने पर पलटवार किया है. संबित पात्रा ने गांधी परिवार को हिंदू धर्म के खिलाफ करार देते हुए कहा कि  कांग्रेस और गांधी परिवार का यह चरित्र रहा है. इन लोगों को जब भी मौका मिलता है, ऐसा ही करते हैं. राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर हमला किया है. कहा कि यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने इस तरह का बयान दिया है. राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में संगठन ट्रेनिंग के ओरिएंटेशन कैंप को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-said-that-the-army-is-not-above-the-constitution-after-reprimand-the-decision-to-give-permanent-commission-to-women/">सुप्रीम

कोर्ट ने कहा, सेना संविधान से ऊपर नहीं, फटकार के बाद महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने का फैसला

भाजपा, आरएसएस ने नफरत फैला दी है

राहुल ने कहा कि हमें यह बात माननी पड़ेगी कि आज के हिंदुस्तान में भाजपा, आरएसएस ने नफरत फैला दी है. कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने की है. उसे भाजपा की विचारधारा ने ओवरशेडो कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा मिटी नहीं है. कांग्रेसी विचारधारा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस शक्ति को हम शिव कहते हैं, शिवा कहते हैं उसका यह प्रतीक है. राहुल गांधी ने कहा कि कबीर, गुरुनानक, महात्मा गांधी जैसे बहुत सारे लोगों ने इस विचारधारा को अपनाया और फैलाया. कहा कि उनके भी आइकन हैं हमारे भी आइकन हैं.  उनके आइकन सावरकर हैं, हमारे महात्मा गांधी हैं. इसे भी पढ़ें :  सीडीएस">https://lagatar.in/cds-bipin-rawat-said-indias-number-one-enemy-is-china-not-pakistan-if-he-dare-we-will-answer-in-the-same-language/">सीडीएस

बिपिन रावत ने कहा, भारत का नंबर वन दुश्मन चीन है, पाकिस्तान नहीं, दुस्साहस किया तो उसी की भाषा में जवाब देंगे

देश को आतंकवाद से ज्यादा खतरा हिंदुओं से है.

संबित पात्रा ने हल्ला बोलते हुए कहा कि इससे पहले 17 दिसंबर 2010 को राहुल गांधी ने कहा था कि देश को आतंकवाद से ज्यादा खतरा हिंदुओं से है. पी चिदंबरम ने 25 अगस्त 2010 को पहली बार भगवा आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया था. कहा कि एक अखबार ने राहुल गांधी का वक्तव्य छापा था कि हां हम मुसलमानों की पार्टी हैं. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान संयोग नहीं प्रयोग हैं राहुल गांधी ने मंदिर जाने वालों को लंफगा कहा था. पात्रा ने कहा कि हिंदू धर्म के भीतर 24 घंटे के भीतर तीन बार प्रहार होता है. पात्रा ने पहले की पार्टी लाइन पर ही आगे बढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी के कहने पर ही इस तरह के बयान दिये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें :   ">https://lagatar.in/news-from-china-clear-the-way-for-xi-jinpings-third-term-sealed-in-high-level-meeting-of-cpc/">

 चीन से आयी खबर, शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल का रास्‍ता साफ, सीपीसी की उच्च स्तरीय बैठक में लगी मुहर 

बाहर से ज्ञान लेकर भारत में दे रहे ज्ञान  : गिरिराज सिंह 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर किसी को भारत में हिंदू या हिंदुत्व को समझना हो तो सर्वे भवन्ति सुखिन को समझना होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा भारत ने पूरी दुनिया को ज्ञान दिया, वह(ऱाहुल) बाहर से ज्ञान लेकर भारत में ज्ञान देने का काम करे तो मुझे आश्चर्य होता है.  उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू और हिंदुत्व में ही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp