Search

राहुल का चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोल जारी, एक्स पर पोस्ट किया,वोट की चोरी आपके अधिकार की चोरी

New Delhi :  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस क्रम में आज बुधवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया.

 

 

आपके वोट की चोरी आपके अधिकार की चोरी, आपके पहचान की चोरी है!  कांग्रेस सांसद कहा कि किसी के वोट की चोरी के साथ-साथ किसी के अधिकारों और पहचान की चोरी भी होती है.  

 

कांग्रेस नेता ने सबूत को तौर पर एक्स पर वीडियो भी साझा किया. उसमें दिखाया कि कैसे दो लोग चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर दूसरे के नाम पर वोट करते हैं. 

 

वीडियो में कथित तौर पर भाजपा के दो लोग बोगस वोट डाल कर बूथ से वापस आते नजर आते हैं. उनमें से एक फर्जी वोटर कह रहा है कि है कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था है, अब जीत सुनिश्चित है. जब असली मतदाता अपने वोटर आईडी के साथ आता है तो उसे वापस भेजा जाता है  क्योंकि उसका वोट पहले ही पड़ चुका है.

 

 

मतदाता की पत्नी जब अपने वोट के संबंध में पूछती है, तो उसे जानकारी दी जाती है कि उसका वोट डाला जा चुका है.  राहुल द्वारा डाले ग. वीडियो में चुनाव आयोग को चुनाव चोरी आयोग बताया गया है. 


 
कल 12 अगस्त को, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रमुख संगठनों के प्रमुखों की बैठक की. बैठक में राहुल, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा सहित अन्य शामिल हुए ,

 

बैठक में  मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने को लेकर मंथन किया गया. कल ही  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जंतर-मंतर तक मार्च का आयोजन किया था.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp