Search

DC-SP के नेतृत्व में गिरिडीह जेल में छापेमारी, सभी वार्डों की ली गयी तलाशी

Giridih :  केंद्रीय कारा गिरिडीह में डीसी-एसपी के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात छापेमारी की गयी. इस अभियान में पुलिस पदाधिकारियों के साथ 123 जवान शामिल थे. छापेमारी दो घंटे तक चली, जिसमें पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड और महिलाओं का वार्ड खंगाला गया. 

टीम रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जेल परिसर में पहुंचे और अलग-अलग दलों में बांटकर तलाशी अभियान शुरू किया. पुरुष कैदियों के वार्ड की तलाशी पुरुष अधिकारी व जवानों ने ली, जबकि महिला अधिकारियों और महिला जवानों ने महिला वार्ड की गहन तलाशी ली. पूरे तलाशी अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, हालांकि थोड़ी मात्रा में तंबाकू बरामद की गयी.

Follow us on WhatsApp