Search

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति रिपोर्ट साझा की

Mumbai : रेल मंत्री  अश्विनी  वैष्णव ने कहा कि  मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की परियोजना अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. उन्होंने बिलिमोरा स्टेशन पर कहा कि यह सूरत से बिलिमोरा के बीच पहले खंड का शुरुआती स्टेशन है, यह 2027 में खुलेगा, पूरा सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

 

अश्विनी  वैष्णव ने कहा कि  ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. स्टेशन का काम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, इसे अनोखे तरीके से डिज़ाइन किया गया है. श्री वैष्णव ने बताया कि जब ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरती है, तो भारी दबाव बनता है, इसलिए इस जापानी डिज़ाइन में दबाव कम करने के लिए खुली जगह रखी गयी है. यह ध्वनि अवरोधक हैं. उन्होंने कहा कि 2027 में पहले खंड का काम पूरा हो जाएगा.

 

अश्विनी वैष्णव ने कहा,  2028 में गुजरात खंड पूरा होगा. उसके बाद 2029 में महाराष्ट्र खंड पूरा होगा. कहा  कि  उद्धव ठाकरे जब सीएम थे, तो ढाई साल तक अनुमति नहीं दी, इसलिए परियोजना में देरी हुई.  रेल मंत्री  ने बताया कि बुलेट ट्रेन चालू हो जायेगी तो मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी कम हो जाएगी.  2 घंटे 7 मिनट में यात्रा पूरी हो जायेगी  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp