Ranchi : झारखंड में एक बार फिर से बारिश कहर बरपाएगा. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, जो 22 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है.
21 और 22 को भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, जामताडा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 22 अगस्त को देवघर, दुमका, जामताडा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
वज्रपात की भी संभावना
सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और गुमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वज्रपात की भी संभावना है. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. गोड्डा में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लातेहार में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा.
Leave a Comment