Search

झारखंड में बारिश बढ़ा रहा डेट पर डेट, अब 25 तक बरसेगा बदरा

Ranchi : झारखंड में अब बारिश भी डेट पर डेट बढ़ाता जा रहा है. अब बारिश का डेट 22 अगस्त से बढ़कर 25 अगस्त पर पहुंच गया है. मतलब 25 अगस्त तक झारखंड में बारिश होगी. आज यानि 19 अगस्त को भी बारिश हो रही है. राज्य में एक जून से 19 अगस्त तक 888.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो सामान्य से 27 फीसदी अधिक है. 

 

20 से 21 के बीच सभी जिलों में बारिश 

 

मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलने की संभावना जताई गई है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. 21 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इससे देवघर, दुमका, गिरिडीह. गोड्डा, जामतारा, पाकुड़ तथा साहेबगंज प्रभावित होंगे. 

 

22 अगस्त को भी होगी भारी बारिश

 

मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दिन रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ, लोहरदगा कोडरमा, धनबाद के अलावा पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार में भारी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलने की संभावना जताई गई है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

 

23 से 25 के बीच भी बारिश बरपाएगा कहर

 

मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 अगस्त के बीच भी बारिश कहर बरपाएगा. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, देवघर, दुमका, गिरिडीह. गोड्डा, जामतारा, पाकुड़ और साहेबगंज में देखने को मिलेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp