Search

चैंबर का दंगल, बन रहा गुट, जल्द ठोकेंगे ताल

Ranchi : चैंबर के दंगल की शुरूआत हो चुकी है. राज्यभर के व्यवसायी अपना नेता चुनने के लिए राय-मशवीरा भी करना शुरू कर दिया है. सितबंर में चैंबर को नया बॉस भी मिल जाएगा. गुट कहिए या टीम इसे बनाने के लिए बेहतरीन होटलों में भी मीटिंग का दौर शुरू हो गया है.

 

अब तक जो नाम फिजां में तैर रहे हैं उनमें मुकेश अग्रवाल, राहुल साबू और आदित्य मल्होत्रा का नाम शामिल हैं. एक मेंबर ऐसे भी हैं वह भी टीम बनाने का दंभ भर रहे हैं. विकास विजयवर्गीय की चर्चा भी व्यवसायियों के गलियारों में चल रही है. 

 

चुनावी रणनीति भी है जरूरी

 

चैंबर चुनाव में चुनावी रणनीति भी काफी मायने रखती है. कहीं टीम में टूट-फूट न हो इस पर भी पैनी नजर रखनी होती है. कार्यकारिणी के कुल 21 सदस्यों के चुनाव में प्रत्येक टीम 21 उम्मीदवारों को खड़ा करती है, और जिस टीम के विजयी उम्मीदवारों की संख्या 11 या इससे अधिक होती है, उसी का अध्यक्ष बनता है। इस हिसाब से इस बार भी दावेदारों के लिए टीम बनाने की चुनौती है, जिसमें जिताऊ उम्मीदवारों की संख्या अधिक हो.
 

होटलों में चल रहा बैठकों का दौर

 

21 सितंबर को वोटिंग होनी है. लगभग महीने भर का समय है. इसको लेकर होटलों में बैठक का दौर शुरू हो गया है. सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान के लिए भरोसे में लिया जा रहा है.  वोटरों का मन और मिजाज भांपने की कोशिश हो रही है. दावेदारों को अपनी टीम बनाने और समर्थन जुटाने के लिए पसीना भी बहाना पड़ रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp