Lagatar Desk : भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रूडी ने अपने आरोपों में न्निशिकांत दुबे को अहंकारी बताया और कहा कि दुबे संसद में अपनी ‘सरकार’ चलाते हैं और वह उनकी सरकार का हिस्सा नहीं हैं.
रूडी ने न्यूज लांड्री के लिए श्रीनिवासन जैन को दिए इंटरव्यू में आगे कहा है कि निशिकांत दुबे खुद को इतना महत्वपूर्ण मानते हैं कि पार्टी और संसद की हर गितिविधि उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. वह संसद में शो चलाते हैं, अपनी अलग सरकार की तरह काम करते हैं और रूडी स्वयं उस सरकार का हिस्सा नहीं हैं.
रूडी ने दावा किया कि पिछले माह हुई कंस्टीच्यूशन क्लब के चुनाव में निशिकांत दुबे उनके खिलाफ सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे थे, ताकि वह चुनाव न जीत पाएं. इसके लिए निशिकांत दुबे ने मीडिया में उनके व अन्य नेताओं के खिलाफ गलत सूचनाएं फैलायीं.
राजीव प्रताप रूडी ने अपने इंटरव्यू में यह आरोप भी लगाया कि निशिकांत दुबे की वजह से पार्टी के भीतर अंदरूनी विवाद, नेताओं में निजी प्रतिद्वंदिता और खेमेबाजी को बढ़ावा मिला है.
राजीव प्रताप रूडी के आरोपों पर निशिकांत दुबे ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन रूडी की बातों ने भाजपा के भीतर के कलह और अनुशासन को सामने ला दिया है.
सांसद राजीव प्रताप रूडी और सांसद निशिकांत दुबे के बीच पिछले माह कंस्टीच्यूशन क्लब के चुनाव के वक्त विवाद सतह पर आ गया था. राजीव प्रताप रूडी क्लब का चुनाव लड़ रहे थे और निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ बालियान को उम्मीदवार बना दिया था.
माना यह भी जा रहा था कि बालियान को अमित शाह का भी समर्थन हासिल था. क्लब के चुनाव में बालियान हार गए और राजीव प्रताप रूडी सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ के सांसदों के समर्थन से चुनाव जीत गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment