Search

राजकुमार राव-पत्रलेखा के घर डबल सेलिब्रेशन, चौथी सालगिरह पर बेटी ने लिया जन्म

Lagatar desk : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. पत्रलेखा ने बेटी को जन्म दिया है. आज (15 नवंबर) को राजकुमार राव और पत्रलेखा की  शादी की चौथी सालगिरह भी है. इस खास मौके पर कपल ने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है

 

कपल ने अपने इंस्टाग्राम  पोस्ट में लिखा कि शादी की चौथी सालगिरह पर भगवान ने हमें सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है.कपल ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि हम चांद पर हैं.भगवान ने हमें एक बच्ची का आशीर्वाद दिया है.लास्ट में लिखा है...ब्लेस्ड माता-पिता राजकुमार राव और पत्रलेखा.

 

 

 

दोस्तों और फैंस ने दी बधाई

 

जैसे ही यह खबर सामने आई, सेलेब्रिटी और प्रशंसकों ने ढेरों बधाइयां दीं.नेहा धूपिया ने लिखा कि बधाई हो दोस्तों. माता-पिता बनने की दुनिया में आपका स्वागत है. सोफी चौधरी ने लिखा कि आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई! आपकी राजकुमारी को ढेर सारा प्यार.

 


प्रेग्नेंसी का किया था ऐलान 

राजकुमार ने जुलाई की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर एक प्यारी पोस्ट शेयर कर पत्रलेखा की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में एक पालने का फोटो शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि बच्चा आने वाला है. यह पोस्ट देखकर फैंस बहुत खुश हुए थे और अब उनकी यह खुशी पूरी हो गई है.

 


राजकुमार और पत्रलेखा की प्रेम कहानी

 

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में एक निजी समारोह में शादी की थी. उनकी पहली फिल्म साथ में सिटीलाइट्स” (2014)थी, जिससे पत्रलेखा ने बॉलीवुड में कदम रखा था.


राजकुमार ने निकम की शूटिंग पूरी की

राजकुमार राव ने हाल ही में अपनी फिल्म निकम की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह प्रसिद्ध सरकारी वकील उज्ज्वल निकम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा, वे और उनकी पत्नी पत्रलेखा इन दिनों अपने नए प्रोडक्शन हाउस KAMPA Films पर भी काम कर रहे हैं. इस नाम में दोनों की माताओं के नाम के शुरुआती अक्षर शामिल हैं, ताकि उन्हें श्रद्धांजलि दी जा  सके.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp