Search

रजरप्पा: वैश्यों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं- महेश्वर साहू

  • चाईबासा नगर परिषद को आरक्षित करने की मांग 
  • 25 दिसंबर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा

Rajrappa : रजरप्पा में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया.  इसमें मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं प्रकोष्ठ संगठन के लोगों ने शपथ लिया. यह कार्यक्रम रजरप्पा होटल संस्कार सभागार में हुई.

 

इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि संविधान में वैश्य एवं पिछड़ों के समग्र विकास के लिए काफी प्रावधान किए गए हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी की जाती रही है.

 

यह काफी दुखद है. अब उपेक्षा और जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को समाज और संगठन के प्रति निष्ठा रखने एवं संघर्ष में समर्पित भाव से शपथ दिलाया गया.

 

चाईबासा नगर परिषद को ओबीसी के लिए किया जाए आरक्षित- मोर्चा

इस अवसर पर प्रस्ताव पारित किए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वैश्य एवं ओबीसी के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया गया. दूसरे प्रस्ताव में चाईबासा नगर परिषद में ओबीसी की आबादी 54% से अधिक है, इसे तत्काल ओबीसी के लिए आरक्षित करने की घोषणा करे. इसके साथ ही 1 जनवरी को वैश्य मोर्चा के लोग झंडा लगा कर झंडा लगाओ अभियान की शुरुआत करेंगे.

 

25 दिसंबर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. 18 जनवरी को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. जबकि 30 जनवरी को भुरकुंडा में वैश्य सद्भावना सम्मेलन होगा.

 

मौके पर अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर साहु, लक्ष्मण साहु, लखन अग्रवाल, परशुराम प्रसाद, दिनेश्वर मंडल, प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, उप-प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता उपेन्द्र प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता रोहित कुमार साहु, केंद्रीय महासचिव आदित्य नारायण प्रसाद  समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp