: अंबाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर)
15 दिन बाद कॉमेडियन को आया था होश
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को एक हफ्ते पहले ही होश आया था. कॉमेडियन को करीब 15 दिन के बाद होश आया था. राजू श्रीवास्तव के पीआरओ और एडवाइजर अजीत सक्सेना ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आया. इस खबर के बाद फैंस, सेलेब्स और कॉमेडियन के परिवार के चेहरों की मुस्कान लौट आयी थी. हालांकि इस खबर के बाद फैंस में उदासी छा गयी है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-nia-raids-on-several-locations-of-maoist-central-committee-member-vijay-arya/">पटना: माओवादी सेंट्रल कमेटी के सदस्य विजय आर्य के कई ठिकानों पर NIA का छापा
राजू के दिमाग की एक नस है ब्लॉक
मालूम हो कि इससे पहले डॉक्टर्स ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग की तीन नस में से एक नस ब्लॉक है. जिसके ट्रीटमेंट के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही थी. वहीं कॉमेडियन की मानसिक कंडीशन ठीक करने के लिये उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई जा रही थी. बिग बी के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग सुना कर उन्हें होश में लाने की कोशिश की जा रही थी. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-murder-of-three-people-of-the-same-family-carried-out-the-incident-with-a-sharp-weapon/">खूंटी: एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या, धारदार हथियार से घटना को दिया अंजाम
10 अगस्त को राजू को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल में चलने के दौरान राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद से वह दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती है. हालांकि 11वें दिन उनकी हेल्थ सुधार होने लगा था. उनकी बॉडी में मूवमेंट होने लगा था. लेकिन ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो 11वें दिन कॉमेडियन का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ गया था. साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : इंतजार">https://lagatar.in/waiting-and-special-session-dengue-sting-in-jharkhand/">इंतजारऔर विशेष सत्र, सरकार का तोहफा, डेंगू का डंक… जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
कॉमेडियन के साथ-साथ एक्टर भी हैं राजू
राजू श्रीवास्तव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी कॉमेडी के हर अंदाज से फैंस का मनोरंजन करते नजर आते थे. कॉमेडियन होने के साथ राजू एक एक्टर भी हैं. वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. कॉमेडियन की बड़ी फैन फॉलोइंग है. राजू श्रीवास्तव ने कई कॉमेडी शोज किये हैं. इसमें `द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज`, `कॉमेडी का महा मुकाबला`, `कॉमेडी सर्कस` और `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` शामिल है. इसे भी पढ़ें : आत्मनिर्भरता">https://lagatar.in/hazaribagh-returned-from-singapore-in-corona-praise-selling-tea-on-the-pavement-today/">आत्मनिर्भरताकी ओर कदम या मजबूरी! [wpse_comments_template]

Leave a Comment