Search

कल मुंबई के इस्कॉन मंदिर में होगी राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि सभा, करीबी दोस्त-रिश्तेदार होंगे शामिल

LagatarDesk :  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. दिल्ली के निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके जाने से हास्य जगत को अपूरणीय छति पहुंची है. खबरों की मानें तो अंतिम संस्कार के बाद राजू का पूरा परिवार दिल्ली से मुंबई लौट चुका है. 25 सितंबर को परिवार वालों ने मुंबई स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रद्धांजलि सभा रखी है. यह प्रेयर मीट दोपहर 4 बजे होगी. इस श्रद्धांजलि सभा में राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. (पढ़ें, पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-nagar-parishad-ceo-kaushalesh-yadavs-degree-questioned-passed-10th-in-13-years-engineering-certificate-is-not-available/">पाकुड़

नगर पर्षद के CEO कौशलेश यादव की डिग्री पर सवाल, 13 वर्ष में पास कर ली 10वीं, इंजीनियरिंग का सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा)

परिवार वालों ने नोट जारी कर दी जानकारी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Untitled-7-copy-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने एक नोट जारी किया है. जिसमें दिवंगत कॉमेडियन की श्रद्धांजलि सभा के बारे में जानकारी दी गयी है. नोट में लिखा है कि कल तक जो हम सबको हंसाते थे, आज वह हमें रुलाकर चले गये. हास्य सम्राट श्री राजू श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से कला जगत में अपूर्णिय श्रति हुई है. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि महान पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष, अमरत्व एवं शोक संतप्त परिवार को इस अपार श्रति को सहन करने की धैर्य शक्ति प्रदान करे. आगे लिखा था कि श्रद्धांजलि सभा रविवार 25 सितंबर को इस्कॉन मंदिर स्थित जुहू मुंबई में 4-5 बजे होगी.

10 अगस्त को कॉमेडी किंग को आया था हार्ट अटैक

बता दें कि राजू को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. ट्रेडमिल में चलते-चलते वो अचानक पर गिर गये थे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. करीब 41 दिनों से वो कोमा में थे. काफी समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद परिवार और डॉक्टर्स यह उम्मीद कर रहे थे कि वो स्वस्थ होकर वापस घर लौट आयेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-16-houses-were-demolished-with-jcb-scuffle-broke-out-between-protesting-people-and-police/">बोकारो

: 16 घरों में चला जेसीबी, विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई

25 दिसंबर को कानपुर में हुआ था जन्म

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी को एक अलग पहचान दी थी. वो एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने लोगों को हंसना सिखाया. अपने जोक्स से लोगों के दिलों में जगह बनायी. जिन्हें ‘गजोधर’ के तौर पर क्रेडिट दिया जाता है. उन्होंने काफी संघर्ष किया और इस मुकाम तक पहुंचे. राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था. राजू का रियल नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. वो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो कि एक कवि थे. 25 दिसंबर 1963 को राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में हुआ था. वो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो कि एक कवि थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-disturbances-in-the-distribution-of-nutritious-food-in-anganwadi-centers/">कोडरमा

: आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार वितरण में गड़बड़ी

राजनीति में भी हाथ आजमा चुके थे राजू श्रीवास्तव

बताते चलें कि राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया था. उन्हें 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था. लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गये. पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित किया था. इसके बाद उन्होंने स्वच्छता को लेकर विभिन्य शहरों में चलाये गये अभियानों में भी हिस्सा लिया. राजू श्रीवास्तव को 2019 में यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-father-and-son-die-due-to-fire-in-house-likely-to-catch-fire-due-to-short-circuit/">पाकुड़

: घर में आग लगने से पिता- पुत्र की मौत, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp