Search

राज्यसभा चुनाव : बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू ने किया नामांकन, सुदेश भी बने प्रस्तावक

Ranchi: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी आदित्य साहू( Aditya Sahu) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. विधानसभा के प्रभारी सचिव और राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी जावेद हैदर के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया. आदित्य साहू ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया है. पढ़ें - 2014">https://lagatar.in/in-2014-rjd-with-5-mlas-had-sent-its-candidate-to-the-rajya-sabha-showing-fear-where-is-the-courage-in-the-congress-with-17-mlas/">2014

में 5 विधायकों वाली RJD ने डर दिखा अपने प्रत्याशी को भेजा था राज्यसभा, 17 विधायकों वाली कांग्रेस में साहस कहां !
इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/news-from-gujarat-hardik-patel-who-called-congress-bye-bye-will-join-bjp-on-june-2/">गुजरात

से आयी खबर, कांग्रेस को बाय बाय कहने वाले हार्दिक पटेल दो जून को भाजपा का दामन थामेंगे

पहले सेट में प्रथम प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी बने

पहले सेट में प्रथम प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी, दूसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक सुदेश महतो और तीसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक नीलकंठ सिंह मुंडा बने हैं. नामांकन के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें - 49">https://lagatar.in/cid-took-over-six-cases-in-49-days-many-cases-including-death-in-police-custody/">49

दिनों में सीआईडी ने छह मामले को किया टेकओवर, पुलिस हिरासत में मौत समेत कई मामले शामिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp