Search

राज्यसभा : इंडिगो संकट पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, Crisis दूर होने के आसार, DGCA ने रोस्टर नियम में ढील दी

 New Delhi :  राज्यसभा में आज शुक्रवार तो विपक्ष ने इंडिगो संकट को लेकर मोदी सरकार को घेरा. बता दें कि  स्टाफ की कमी के कारण देश भर में इंडिगो की फ्लाईट केंसिल की जा रही है. जानकारी के अनुसार आज रात 12 बजे तक इंडिगो की उड़ानें देश भर में रद्द रहेंगी.

 

 

राज्यसभा में आज इंडिगो की उड़ाने केंसिल किये जाने को लेकर विपक्ष ने केंद्र से जवाब तलब किया.  इस पर मंत्री रिजिजू ने सांसदों को बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू गंभीर हालात की समीक्षा कर रहे हैं. 

 

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर इंडिगो एयरलाइन्स की मोनोपॉली और इसका सांसदों और आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की.  

 

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने  कहा कि उड़ानों के रद्द होने से कई सांसदों की वीकेंड यात्रा पर प्रभाव पड़ा हैं उन्होंने कहा कि सांसद सहित आम य़ात्री चिंतित हैं. बताया कि इंडिगो ने गुरुवार और बुधवार को लगभग 500 उड़ानें रद्द की हैं. आज शुक्रवार को भी उड़ानें कैंसिल रहेंगी. 

 

उधर इस संकट पर प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा,  इंडिगो समस्या सरकार के मोनोपोली की देन है. आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की ज्यादातर संस्थाए कुछ निजी लोगों के हवाले कर दी हैं. कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और देश के लिए अच्छा नहीं है.   

 

 इसी बीच खबर आयी है कि DGCA ने इंडिगो संकट दूर करने के लिए रोस्टर से जुड़ा अपना आदेश वापस ले लिया है. जानकारी दी गयी है कि डीजीसीए ने अपने एक नियम को वापस ले लिया है. दरअसल यह नियम क्रू मेंबरों के लिए साप्ताहिक आराम के बदले छुट्टी का उपयोग करने में बाधा था.

 

यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. खबर है कि यह फैसला DGCA-22011/04/2021-FSD 20 जनवरी, 2025 के पत्र में निर्देश्त प्रावधान की समीक्षा के बाद लिया गया है. इसमें कहा गया था कि साप्ताहिक आराम के बदले छुट्टी प्रतिस्थापित नहीं की जायेगी. 


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp