Kolkata : प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार SIR का विरोध कर रही है. वह चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. आज मंगलवार को ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में एसआइआर के विरोध मे निकाली गयी रैली का नेतृत्व किया. बनगांव मतुआ समुदाय के गढ़ माना जाता है.
"I tell the BJP: don’t try to play games with me, because you will not be able to compete with me. Use all the agencies you want, spend as much money as you like — people will take your money and still refuse to vote for you. You can pay them for one month, but what after that?… pic.twitter.com/FEyfXFxkpG
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 25, 2025
"There is nothing to fear. Narendra Modi himself was elected on the 2024 voter list. If that list is now being called invalid, then even his government becomes invalid. They are playing the religion card, they are selling citizenship, and they are once again trying to mislead you… pic.twitter.com/VOu8Cg8VaP
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 25, 2025
मुख्यमंत्री ममता ने दावा किया कि SIR के नाम पर बंगाल के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. बंगाल में SIR राजनीतिक मकसद से किया जा रहा है. चुनौती दी कि भाजपा मेरे खेल में मुझसे लड़ नहीं सकती, मुझे हरा नहीं सकती. भाजपा ने बंगाल में अगर मुझ पर हमला करने की कोशिश की, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी.
इससे पहले ममता बनर्जी सड़क मार्ग से नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित बनगांव पहुंचीं. आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश कर हेलीकॉप्टर की उड़ान रोकी. सीएम ममता ने दावा किया कि चुनाव से पहले भाजपा पैसे बांटने की कोशिश करेगी, दावा किया कि लोग उनसे पैसे ले लेंगे, फिर भी भाजपा को वोट नहीं देंगे.
ममता बनर्जी ने कहा, आप लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी स्वयं 2024 की मतदाता सूची में चुनाव जीते हां. अगर अब उस सूची को अमान्य बताया जा रहा है, तो उनकी सरकार भी अमान्य हो जाती है. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग धर्म का कार्ड खेल रहे हैं.
वे लोग नागरिकता बेच रहे हैं. आपको सीएए के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि आप लोग डरो मत. घबराओ मत. जब तक मैं यहां हूं, मैं उन्हें आपको कभी भी बाहर निकालने की अनुमति नहीं दूंगी.
रैली में ममता बनर्जी ने चुनौती दी कि भाजपा मुझसे लड़कर मुझे राजनीतिक रूप से हरा नहीं सकती. आरोप लगाया कि EC अब निष्पक्ष संस्था नहीं रह गयी है. ममता बनर्जी ने EC को बीजेपी कमीशन करार दिया.
ममता बनर्जी ने पूछा कि क्या भाजपा शासित राज्यों में SIR कराने का मतलब यह है कि केंद्र मानता है कि वहां घुसपैठिए होते हैं. यह भी कहा कि अगर SIR दो-तीन साल में कराया जाता है, तो हम हर मुमकिन रिसोर्स के साथ मदद करने को तैयार हैं.
उधरबंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनोज कुमार अग्रवाल ने आज जानकारी दी कि SIR प्रक्रिया में 10 लाख से अधिक ऐसे फॉर्म पाये गये हैं जिन्हें जमा नहीं किया जा सकता. CEO ने कारण बताते हुए कहा, क्योंकि फॉर्म वाले वोटर या तो मौजूद नहीं थे या डुप्लीकेट थे. या वे मर चुके हैं या अन्यत्र चले गये हैं.
तमिलनाडु में MDMK , DMK, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), एक्टर विजय की पार्टी TVK, सांसद थोल थिरुमावलवन और विधायक के सेल्वापेरुंथगई SIR को SC में चुनौती दे चुके हैं. खबर है कि अब अन्नाद्रमुक ने SIR के समर्थन में याचिका दायर की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment