Kolkata : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को उत्तर बंगाल के सीमावर्ती जिले मालदा में SIR के विरोध में रैली निकाली. ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कर अपनी कब्र खोद रही है,. कहा कि ऐसा कर बंगाल पर कब्जा नहीं किया जा सकता. बंगाल के लोग कभी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे.
ममता ने बंगाल को बिहार से अलग मिजाज का करार देते हुए कहा, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 14 साल पुरानी टीएमसी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अमित शाह की चाल है. जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं यहां वोट मांगने नहीं आयी हूं. मालदा की महिलाओं और बहनों को आश्वस्त कर रही हूं कि आप चिंता न करें. कोई भी डिटेंशन कैंप नहीं जायेगा. मैं आपकी रक्षा करूंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी SIR के दौरान मतदाता सूची से नाम कट गये लोगों के लिए हेल्पडेस्क बना रही है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी बांग्लादेश नहीं जायेगा. ममता ने आरोप लगाया कि अगर कोई बांग्ला में बोलता है तो उसे बांग्लादेशी करार दे दिया जा रहा है.
ममता ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, सांप्रदायिक ताकतें लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही हैं. वक्फ कानून को लेकर कहा कि हम विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव लेकर आये. सुप्रीम कोर्ट गये. मैं किसी को भी इन जगहों(वक्फ संपत्ति) को छूने की इजाजत नहीं दूंगी. यहां धर्म की राजनीति की इजाजत नहीं दी जायेगी. .
याद करें कि पिछले माह बंगाल में एसआईआर को रोकने के लिए ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा था. इस पर गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाया था कि कुछ पार्टियां घुसपैठियों को बचाने में लगी हुई हैं. बिना किसी भी पार्टी का नाम लिए कहा था कि घुसपैठ को रोकना देश की सुरक्षा और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को भ्रष्ट होने से बचाने के लिए भी जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment