Ranchi : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज सैकड़ों दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर जनसमर्थन रैली निकाली. राजभवन के पास से निकाला गया पैदल मार्च कचहरी रोड, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची. इस दौरान दिव्यांगों ने सरकार से दिव्यांग पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने की मांग की.
दिव्यांग पेंशन 2500 करने की मांग
दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में मंईयां को 2500 रुपये मिल रहे हैं. लेकिन दिव्यांगों को मात्र 1000 रुपये देकर सरकार दोहरी नीति अपना रही है. महंगाई के इस दौर में यह राशि उनके लिए कम है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस पर सरकार सम्मान कार्यक्रम तो करती है, लेकिन असल मुद्दों पर चुप्पी साध लेती है.
496 दिनों से जारी है हक की लड़ाई
बता दें कि झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर 496 दिनों से धरने पर बैठा है. धरना में बैठे लोगों का आरोप है कि लगभग डेढ़ साल से शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है. इसके बावजूद सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया. उनका कहना है कि हम भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि जो दिव्यांगजनो के लिए है, वह अधिकार चाहते हैं.
दिव्यांगों की ये हैं मांगें
- - दिव्यांग पेंशन 2500 रुपये प्रतिमाह लागू किया जाए.
- - आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 का पूरी तरह से लागू किए जाए.
- - राज्य नि:शक्त आयुक्त की नियुक्ति की जाए.
- - दिव्यांग निधि आवंटन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनाई जाए.
- - सभी विभागों में 4% आरक्षण लागू हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment