Search

रामगढ़ः चैंबर ऑफ फॉर्मर्स डायरेक्टर्स बोर्ड की बैठक में 15 प्रस्ताव पास

Ramgarh : चितरपुर प्रखंड के सोंढ़ स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को चैंबर ऑफ फॉर्मर्स सहयोग समिति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई. इसमें जिलाध्यक्ष रचिया महतो व सचिव सतीश कुमार शामिल हुए. बैठक में जिले भर के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई. किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष रचिया महतो ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी बना कर उनकी आय में बढ़ोतरी के लिए पहल की जा रही है. बैठक में 15 प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें किसानों के लिए उन्नत बीज की खरीदारी करने, कृषि यंत्रीकरण, फूड प्रोसेसिंग, सहकारिता बैंकिंग, किसान प्रशिक्षण एवं किसानों को रोजगार से जोड़ने, दूध उत्पादन व पशुपालन को बढ़ावा देने, मछली पालन के प्रस्ताव शामिल हैं.

इसके साथ ही कृषि कार्य के लिए डीप बोरिंग व सोलर पंप सेट, किसानों के लिए बाजार की व्यवस्था, उन्नत बीज कू नर्सरी, जैविक खाद तैयार करना, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, धान व सब्जी का क्रय केंद्र, सदस्यता में वृद्धि को लेकर विशेष अभियान चलाने सहित कई निर्णय लिए गये. बैठक में कोषाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार महतो, सुमति कुमारी, रूकमनि देवी, गीता राज, मनोज कुमार, गीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp