Search

रामगढ़ः सड़क हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत, बच्चा घायल

Ramgarh : रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर भदानीनगर स्थित बनगड़ा गांव के समीप सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि  2 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार शाम की है. मृतकों की पहचान प्रदीप मुंडा (42 वर्ष) व आनंद मुंडा (45 वर्ष) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों व्यक्ति बाइक से रामगढ़ की ओर जा रहे थे. रास्ते में भदानीनगर स्थित बनगड़ा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बाइक पर सवार प्रदीप मुंडा व आनंद मुंडा सड़क की दूसरी ओर जा गिरे. उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने दोनों को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर बीच में बैठा दो साल का बच्चा सड़क किनारे जा गिरा. उसके सिर में चोटें आई हैं.


घटना के बाद स्थानीय लोगों और भदानीनगर पुलिस की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप मुंडा और आनंद मुंडा को मृत घोषित कर दिया. घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने फोरलेन पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. जिससे करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा. भदानीनगर व बरकाकाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया.


इधर, पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंपा दिया. इसके बाद मुवावजे की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ NH 33 स्थित बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज को जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक जाम जारी था. कोई प्रशासनिक अधिकारी जामस्थल पर नहीं पहुंचा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन को वहां जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाना चाहिए. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp