Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिले में अवैध खनन व खनिजों की ढुलाई पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध पत्थर चिप्स व बालू लदे 3 वाहनों को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार, रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुल्ही चौक पर पुलिस ने अवैध पत्थर चिप्स लदे बगैर नम्बर के टर्बो वाहन को जब्त किया है. वाहन पर 200 घनफुट चिप्स लदा था. वाहन के मालिक व चालक चिप्स से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखा पाए.
एक अन्य मामले में पुलिस ने सौंदा-पतरातु रोड पर पीटीपीएस रोड़ नंमर 4 के पास अवैध बालू लदे हाइवा (नंबर JH02 BS-0113) को जब्त कर लिया. हाइवा पर लगभग 1000 घनफुट बालू लदा था. छापामारी के क्रम में पतरातु-खैरा मांझी रोड पर सावित्री पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू लदे एक अन्य हाइवा (नंबर JH02BV-5214) को जब्त किया गया. तीनों वाहनों के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment