Ramgarh : रामगढ़ जिले की 61 सदस्यीय स्काउट एंड गाइड टीम शुक्रवार की रात बरकाकाना रेलवे स्टेशन से ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुई. टीम लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेगी. टीम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. रामगढ़ जिला भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य आयुक्त राजीव जायसवाल स्वयं देर रात स्टेशन पहुंचे और टीम को विदा किया. बच्चों और शिक्षकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेना किसी भी विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण अनुभव होता है. विश्वास है कि रामगढ़ के बच्चे जिले का नाम रोशन करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करते हैं. इस बार की राष्ट्रीय जम्बूरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं. टीम को विदाई देने वालों में जिला संगठन आयुक्त सूरज कुमार, डीएवी बरकाकाना के पीटीआई देव कुमार, जिला संगठन के अन्य अधिकारी और अभिभावक शामिल थे. सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment