Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने छापेमारी कर करीब 70 टन अवैध कोयला जब्त किया है. एसपी अजय कुमार को बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआटांड़, हेसला स्थित शालू उर्फ सलमान खान के गोल भट्ठा कैंपस में चोरी के कोयले का भंडारण किया गया है. कुछ कोयला कारोबारी उसे ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गोल भट्ठा कैंपस में छापेमारी की. वहां करीब 70 टन अवैध कोयले का भंडारण किया हुआ पाया गया.
जमा कोयले के मालिक के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन कोई सामने नहीं आया. पुलिस ने कोयला जब्त कर लिया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि अनूप पाठक ने अपने सहयोगी शालु उर्फ सलमान खान, अमन खान, संजर खान सहयोग से चोरी-छिपे उक्त कोयले का भंडारण किया है. इसके बाद पुलिस चोरी का कोयला भंडारण करने के आरोप में चारों के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी. एसपी अजय कुमार ने कहा कि अवैध कोयला का कारोबार किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment