Ramgarh : कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी के सभाकक्ष में बैठक आयोजन किया गया.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रभारी परियोजना उपनिदेशक आत्मा दिनेश कुमार रजवार से ली गई.
वहीं, वर्ष 2025 - 26 में संचालित योजनाओं सहित अन्य फसलों के आच्छादन के तहत प्रखंडवार अब तक हो रहे कार्यों की समीक्षा कर उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में प्राप्ति करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा कृषि योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.
पीएम कुसुम योजना की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त को जानकारी दी गई कि वर्तमान में 2509 आवेदन प्रखंड द्वारा सत्यापित होकर जिला को प्राप्त हुए हैं जिस पर उप विकास आयुक्त में जिला स्तरीय समिति की बैठक कर योजना का लाभ लाभुकों को देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया.
जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं एवं उनके प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. मौके पर उन्होंने योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ पहुंचाने, योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जिला सहकारिता कार्यालय की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार से उनके विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
मौके पर गोदाम निर्माण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने नियमित रूप से अंचल अधिकारियों से पत्राचार कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने 15 दिनों में इस संबंध में हुए कार्यप्रगति से उप विकास आयुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
जिला पशुपालन कार्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी से ली.
मौके पर उन्होंने चयनित लाभुकों का खाता बैंक में खोलने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025 26 में योजनाओं के लक्ष्य के विरुद्ध बचे हुए लाभुकों का चयन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. साथ ही उप विकास आयुक्त ने पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त में कृषि सहित सभी संबद्ध विभागों के अधिकारियों को उनके उनके विभाग से संबंधित केस स्टडी तैयार करने एवं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने भूमि संरक्षण सर्व पदाधिकारी को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं इन कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इन सब के अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने उद्यान सहित अन्य कृषि संबद्ध विभागों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों एवं लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति सुनिश्चित करने को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. बैठक में कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment