Ramgarh : पतरातू के मेन रोड स्थित एक घर पर टाइल्स मार्बल का काम कर रहे मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरकटी निवासी दिनेश मुंडा (20) के रूप में हुई है. घटना के बाद दिनेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, मनोज प्रजापति के घर में टाइल्स मार्बल का काम चल रहा था. दिनेश आज पहले दिन ही काम करने आया था. काम करने के दौरान अचानकर वह छत से गिर गया. आनन-फानन में लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
जहां डॉ नितिन तुलस्यान ने जांच के बाद दिनेश मुंडा को मृत घोषित कर दिया. पतरातू थाना के ए.एस.आई जसमुद्दीन अंसारी कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment