Search

रांची : DC-SSP ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को जयंती पर किया याद

Ranchi :  भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 141वीं जयंती है. इस अवसर पर रांची के उपायुक्त (DC) मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रंजन ने राजेंद्र चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. दोनों अधिकारियों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें महान नेता बताया.

 

उपायुक्त ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश के स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े नेता थे. वे संविधान बनाने वाली सभा के महत्वपूर्ण सदस्य और देश के पहले राष्ट्रपति रहे. उनकी सादगी, ईमानदारी और मेहनत आज भी सभी को प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि डॉ. प्रसाद का जीवन यह सिखाता है कि देशहित हमेशा सबसे ऊपर होना चाहिए.

 

SSP राकेश रंजन ने भी डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को याद किया. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अपना जीवन देश की सेवा में लगा दिया और उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp