Ramgarh : लोहरा/करमाली समाज समन्वय समिति झारखंड प्रदेश का एकदिवसीय बैठक परिचर्चा सह मिलन समारोह सामुदायिक भवन नया नगर बरकाकाना में आगामी 7 दिसंबर को आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की जानकारी शुक्रवार को मुंडा ढाबा बरकाकाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई.
समिति केंद्रीय उपाध्यक्ष पंचदेव करमाली ने बताया कि इस मिलन समारोह में जमशेदपुर, चाईबासा, बोकारो, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के लोग काफी संख्या में पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष प्रो जगदीश लोहरा, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष छोटेलाल करमाली, अधिवक्ता सह केंद्रीय महासचिव मंसाराम लोहरा सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित होंगे.
पूरे कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने, शिक्षा, दहेज प्रथा, खतियान त्रुटि, संस्कृति कल्चर, धर्मगुरु, चुनाव में अपने समाज का दावेदारी आदि ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष पंचदेव करमाली, नूनू करमाली, श्याम करमाली, दिनेश करमाली, भरत करमाली आदि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment