Ramgarh : अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर चितरपुर बाजार टांड़ स्थित बजरंग बली मंदिर में बुधवार को श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की चहल-पहल देखी गई.
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजन-अनुष्ठान के साथ हुई, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्रीराम एवं बजरंग बली की विधिवत आराधना की गई. शाम के समय भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान की महाआरती हुई.
आरती के दौरान मंदिर परिसर जय श्रीराम और बजरंग बली के जयघोष से पूरा प्रक्षेत्र गूंज उठा. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर भोग का वितरण किया गया. दिनभर मंदिर परिसर में भक्ति गीत बजते रहे, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा.
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान के चरणों में मत्था टेका और सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस धार्मिक आयोजन में चितरपुर सहित आस-पास के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे.
आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति और स्थानीय युवाओं की अहम भूमिका रही. सभी ने मिलकर व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा. समिति के लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी मजबूती मिलती है.
कार्यक्रम में पुजारी विजय पांडेय, मेहरू कुमार दांगी, मुकेश दांगी, पवन कुमार, प्रदीप दांगी, संजय दांगी, विक्की प्रजापति, संतोष प्रजापति, अंशु मालाकार, सुरेश साव, तुलेश्वर प्रजापति, सचिन प्रजापति, राकेश कुमार, राहुल प्रजापति, दिनेश प्रजापति, बजरंगी प्रजापति, दिगंबर प्रजापति, मनीष प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment