Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की पहल जिले के लोगों को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर व फर्स्ट एड देने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत अगले छः माह में जिले के 2 लाख लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 15 जुलाई तक चलने वाले प्रशिक्षण में 2500 आपदा मित्र (मास्टर ट्रेनर) तैयार किए जाएंगे. इनमें आम जन के अलाव विद्यार्थी व आंगनबाड़ी सेविकाएं भी शामिल हैं. ये लोग दूसरे लोगों को प्रशिक्षण देंगे.
रामगढ़ के टाउन हॉल में चल रहे प्रशिक्षण के चौथे दिन बुधवार को डीडीसी आशीष अग्रवाल पहुंचे और जायजा लिया. मौके पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीडीसी ने प्रशिक्षण ले रहे लोगों को दी जा रही जानकारियों को अच्छी तरह सुनने व समझने की अपील की. कहा कि किसी भी प्रकार की दुविधा को प्रशिक्षण में हीं दूर कर लें.
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों के वक्तव्य व ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप काटने व दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आपदा मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.