Search

रामगढ़: रामनवमी पर यातायात को लेकर प्रशासन का दिशा निर्देश जारी

Ramgarh: रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए. यह निर्देश रामनवमी पर्व के अवसर पर यातायात को लेकर जारी किया गया. इसके तहत 10 अप्रैल को दिन के 2 बजे से रात 12 बजे तक यातायात के लिए रूट निर्धारित किया गया है. इस दौरान रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक, टेंपो, भारी वाहनों और सवारी गाड़ी के आवागमन को पूर्णत: बंद कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-   राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!  
जारी निर्देश के तहत रामगढ़ शहर में नया रूट लाइन निर्धारित किया गया है. इसमें किसी भी मालवाहक गाड़ी, ट्रक, टेंपो, भारी वाहनों और सवारी गाड़ी को रामगढ शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा. किसी भी मालवाहक गाड़ी, ट्रक और बस का पटेल चौक से कोरिया घाटी और बोंगाबार चौक (भाया सुभाष) तक प्रवेश वर्जित रहेगा. किसी भी मालवाहक ट्रक और बस का बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी को इस नियम का पालन करना होगा. इसे भी पढ़ें-  NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO

को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp