Search

रामगढ़ : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर प्रतियोगिता में बरकाकाना के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

खेल से आत्मविश्वास, अनुशासन के साथ नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं : मुस्तफा माजिद 

 

Ramgarh : डीएवी बरकाकाना में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग और कराटे के क्षेत्र में डीएवी बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा की हमारे छात्रों का यह प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, लगन और विद्यालय में प्राप्त प्रशिक्षण का परिणाम है. खेलों से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि अनुशासन और नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं.

 

डीएवी बरकाकाना का बॉक्सिंग में दमदार प्रदर्शन 

 

गोल्ड पदक विजेता- कैफ उस्मानी, आयुष राज, असजद रजा, अर्नव कुमार, अभिषेक प्रसाद, अदिति,  पलक, राखी, सानू 


सिल्वर पदक विजेता - अंश कुमार, सिद्धांत कुमार 

 

कराटे में बहुआयामी सफलता 

 

गोल्ड पदक विजेता - अर्पण कुमार, आयुष कुमार, नभ रावत, अक्षत शौर्य, उत्कर्ष कुमार, ऋत्विक कुमार, अंश कुमार, वेदिका अग्रवाल, कश्वी मेहता, अमोघ कुमार, राघव शाह, आदित्य राय, आर्या प्रगति, प्रणय भारती, ध्रुव प्रसाद, ऋषभ कुमार, रक्षा रानी, प्राची कुमारी, रेश्मी कुमारी.

 

सिल्वर पदक विजेता - कुमार अभिज्ञान, आदित्य राय सिंह, आइसा अहमद, लता कुमारी, राधिका बास्के, अभिनव कुमार, अर्पित कुमार, आयुषी वर्मा, सोनल गुप्ता, अनन्या गुप्ता, रिया सिन्हा, अभिषेक जॉर्ज, कुंदर गौरव, रिद्धि आनंद, आकांक्षा चौधरी. 

 

ब्रॉन्ज पदक विजेता - तुषित तुष्या, यशस्वी नारायण, आदित्य सिन्हा, अमोली राज बक्शी, सृष्टि कुमारी, वैष्णवी सहाय, लैबा आलम, टवेशा.

 

 जूडो में बेहतर प्रदर्शन  

 

स्वर्ण पदक विजेता -  लिशा महाता, ईशा टोप्पो, नव्या बेड़िया, सुहानी कुमारी, अनुभा सिंह और चित्रा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया. लड़कों में आदित्य राज, ओम कुमार सिन्हा, आदित्य सिंह और हर्ष कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय की शान बढ़ाई.

रजत पदक विजेता - शृष्टि कुमारी, युक्ति, आरोही कुमारी, अक्षया कुमारी, अल्शिफा साबिर, मनन कुमार और राबिउल इस्लाम ने रजत पदक प्राप्त किया.

कांस्य पदक विजेता - अविका कुमारी, आकृति रानी और कनक कुसुम ने कांस्य पदक जीता.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp