Ramgarh : बड़कागांव के सैकड़ों कांवरियों का दल शनिवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचा. कांवरियों ने मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना के बाद दामोदर-भैरवी संगम से जल उठाकर करीब 90 किलोमीटर दूर बड़कागांव स्थित बुढ़वा महादेव पर जलाभिषेक के लिए रवाना हुए. रास्ते में सांडी में भाजपा की ओर से कांवरियों को फल, चना व शर्बत का वितरण किया गया. कांवरियों की सेवा में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी स्वयं जुटे थे.
विधायक ने कहा कि कांवरियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. भाजपा हमेशा इस तरह का काम करते आई है. मौके पर एजेकेएसएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, मुरली महतो, संदीप कुशवाहा, सुरेश दांगी, गौतम वर्मा, तपेश्वर तापस, दिनेश कुमार, धीरेंद्र दांगी, संजय कुमार, दिनेश महतो, कामेश्वर महतो, बसंत महतो, भानु चौधरी, अमन कुमार, किशुन मुंडा, स्वरूप मंडल सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment