Search

रामगढ़ः अग्रसेन डीएवी में पुस्तक मेला का आयोजन

Ramgarh : रामगढ़ के भरेचनगर स्थित अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को पुस्तक मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जोन एफ  निशिकांत कर ने किया. उन्होंने पुस्तकों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकें हमारी मित्र हैं. हम जितना ही इनका उपयोग करेंगे, जीवन उतना ही उन्नत बनेगा.


उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें अत्यंत ही उपयोगी हैं. जो विद्यार्थी पुस्तकों के महत्व को समझ जाएगा वह उनसे ज्ञान ग्रहण कर जीवन में आगे बढ़ेगा. पुस्तक मेले में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर पुस्तक मेला के प्रमुख अशोक यादव, गायत्री परिवार की लता बाई, किरण शर्मा व राजेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे. मेला को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक सुधीर कुमार मिश्र, मौसमी बनर्जी, मुकेश झा, परीक्षित बेहरा, नीरज पाठक, प्रकाश ठाकुर का योगदान रहा.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp