Ramgarh : जिले के कोठार में एनएच पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां सोमवार की दोपहर एक बस और एक एलपी ट्रक जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेज रफ्तार बना हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे और कोठार के पास एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालकों को वाहन से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सात घायलों की हालत गंभीर
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को तुरंत रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment