Ramgarh : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के डायरेक्टर के. संजय मूर्ति व डिप्टी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल रेबेका मथाई शुक्रवार को रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूरे विधि-विधान से मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. पूजा के उपरांत दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत किया. साथ ही मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर यहां की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की.
इससे पूर्व मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों ने दोनों अधिकारियों का स्वागत स्मृति चिह्न भेटकर किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस अवसर पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment