डीसी ने गोला प्रखंड में शिविर का लिया जायजा
Ramgarh : आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में चौथे दिन सोमवार को 27 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. कई को ऑना स्पॉट योजनाओं का लाभ दिया गया. इस दौरान डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने गोला प्रखंड का दौरा कर कोरांम्बे सहित अन्य पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया.
डीसी ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया और स्टॉल के माध्यम से आम जनों को मिल रही सुविधाओं का स्वयं अवलोकन किया. उन्होंने लोगों से शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच योजना का लाभ व प्रमाण पत्रों का वितरण किया. साथ ही शिविर के दौरान आम जनों को सीपीआर व फर्स्ट ऐड उपचार के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी जायजा लिया.
शिविरों में जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों, नोडल अधिकारियों सहित बीडीओ व सीओ द्वारा लाभुकों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व परीसंपत्तियों का वितरण किया गया. "झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 को प्राथमिकता देते हुए लोगों से आवेदन लिए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment