Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सेना में भर्ती कराने के नाम पर 3.2 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर राजरप्पा पुलिस ने इस संबंध में 3 जनवरी को आरोपी पन्ना लाल मुंडा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पन्ना लाल मुंडा बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कांडेर निवासी मेघो मुंडा का पुत्र है.
दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी पन्ना लाल ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के जमिरा गांव निवासी हुकुमनाथ महतो के पुत्र सुरेश महतो से रामगढ़ कैंट आर्मी पोस्ट में अग्निवीर सिलेक्शन परीक्षा के जरिए भर्ती कराने के नाम पर 3.2 लाख रुपये लिये हैं. भुक्तभोगी ने जब सिलेक्शन न होने पर उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने संपर्क तोड़ दिया और फरार हो गया. रजरप्पा पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment